भभुआ, जुलाई 17 -- नौगढ़ बांध के उपर सोनभद्र में लगभग 20 हजार क्यूसेक बह रहा पानी जिला प्रशासन ने ग्रामीणों व संबंधित अधिकारियों को किया सावधान (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नौगढ़ बांध से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर जिला प्रशासन ने चेतावनी एवं सतर्कता संबंधी सूचना जारी की है। जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे नौगढ़ बांध का जलस्तर 893.00 फीट पर पहुंच गया है। गंग नहर प्रखंड चंदौली के अधिशासी अभियंता से प्राप्त वायरलेस सूचना के अनुसार, 31 अगस्त 2025 तक रेगुलेशन आदेशानुसार बांध का जलस्तर 895.00 फीट रखा जाना प्रस्तावित है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नौगढ़ बांध के ऊपर सोनभद्र जनपद में लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है, जिससे शीघ्र ही बांध अपनी निर्धारित भंडारण क्षमता को प्...