सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के नौगढ़ पीएचसी पर बिना बिल-बाउचर के भुगतान किया जा रहा है। इसका खुलासा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप जायसवाल की शिकायत के बाद सीएमओ की ओर से कराई गई जांच में हुआ है। जांच में पीएचसी पर तैनात ब्लॉक लेखा प्रबंधक (बैम) शैलेश कुमार का खेल उजागर हुआ है। बैम की ओर से वित्तीय अनियमितता, फर्जीवाड़ा व लापरवाही करने की पुष्टि हुई है। दरअसल, पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अनूप जायसवाल ने 31 दिसंबर को सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपा था। शिकायती पत्र में बैम शैलेश द्विवेदी द्वारा वित्तीय अनियमितता करने की सूचना दी गई थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी के इस शिकायती पत्र का सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने संज्ञान लेते हुए जिला लेखा प्रबंधक (डैम) राजेश मिश्र से मामले की जांच कराई। सात जनवरी को...