रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- खटीमा। नौगवानाथ ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान माया चंद ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम नौग्वांनाथ के संपर्क मार्ग में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिस पर बुधवार को लोक निर्माण व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से संपर्क मार्गों पर हुए अतिक्रमणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए एक सप्ताह के भीतर संपर्क मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए तथा अतिक्रमण न हटाने पर विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान माया चंद, समाजसेवी जगदीश चंद, राजस्व निरीक्षक उमेश जोशी व लोनिवि कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...