अमरोहा, जून 29 -- तेंदुए को लेकर क्षेत्र में बनी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजर रहा है जब किसी न किसी गांव में तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अब शुक्रवार रात भी क्षेत्र में दो स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दिया है। एक युवक ने आबादी के पास घूम रहे तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसके बाद से आबादी के बीच खौफ बना है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। तेंदुए को पकड़ने लिए जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की गई है। पहला मामला क्षेत्र के गांव जाझरु का है। बताया जा रहा है शुक्रवार रात करीब दस बजे ग्राम प्रधान रहीसन का बेटा जावेद अपने दोस्त दानिश के साथ कार में सवार होकर किसी काम से नौगावां सादात जा रहा था। जैसे ही जावेद गांव के बाहर पहुंचा तो आबादी के पास तेंदुए को टहलते देख होश उड़ गए। तेंदुआ थोड़...