अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। नगर पालिका परिषद अमरोहा अकबरपुर पट्टी वार्ड के रजाकपुर में मुख्य राज्य मार्ग पर सुंदर एवं आधुनिक चौराहा बनाएगी। मंजूरी डीएम निधि गुप्ता ने दे दी है। पालिका ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया की नगर पालिका परिषद अमरोहा का सीमा विस्तार हो जाने के बाद पालिका में नवसम्मिलित वार्डों/क्षेत्रों में पालिका स्तर पर निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नगर विकास मंत्री की प्रेरणा से पालिका पालिका द्वारा नगरीय सौंदर्यीकरण के तहत अमरोहा नौगावां सादात रोड पर नगर की दिशा के मुख्य निकास/प्रवेश द्वार पर वार्ड अकबरपुर पट्टी के रजाकपुर में मुख्य मार्ग पर सुंदर एवं आधुनिक चौराहे का निर्माण कराया जाएगा। 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले इस प्रस्ताव की स्वीकृति जिलाधिकारी ने दे दी है। कुल 34 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले इस चौ...