अमरोहा, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश सरकार व जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। जिसमें नौगावां सादात में सार्वजनिक तालाब पर अवैध अतिक्रमण के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। अतिक्रमण को तत्काल हटाने का आदेश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिया है। आवेदक शाहिद रजा ने आरोप लगाया था कि नौगावां सादात में एक सार्वजनिक तालाब पर स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने अधिकरण को अवगत कराया था कि इससे पूर्व आवेदक द्वारा एक वाद दायर किया गया था, जिसमें एनजीटी ने एक जुलाई 2025 को डीएम अमरोहा को तालाब की प्रकृति की जांच कर अतिक्रमण हटाने तथा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आवेदक ने बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन में राजस्व अधिकारियों द्वारा की गई संयुक्त जां...