अमरोहा, अगस्त 5 -- जिले में तीन दिन से लगातार जारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। पुराने मकानों से दूर आफत की बारिश में अब नए मकान भी दरक रहे हैं। मंगलवार को नौगावां सादात में एक हैंडलूम कारोबारी के मकान का लिंटर भरभरा कर गिरने से उनके एक बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बेटे गंभीर घायल हो गए। हादसा जिस समय हुआ परिवार के सभी सदस्य मकान के भीतर सो रहे थे। वहीं, अमरोहा शहर में भी एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर वृद्धा व किशोरी गंभीर घायल हो गईं। इसके पहले सोमवार को भी रजबपुर क्षेत्र में एक मकान गिरने से किसान की मौत हुई थी। नौगावां सादात के मोहल्ला नई बस्ती में हाजी सत्तार वाली गली में हैंडलूम कारोबारी कमर आलम का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी नसीमा के अलावा चार बेटे जुनैद, नवेद, सऊद व सुहैल तथा एक बेटी शगुफ्ता है। जुनैद की ...