अमरोहा, अक्टूबर 1 -- नौगांवा सादात। कस्बे में सुबह से ही रुक-रुककर लगातार हुई बारिश से आपूर्ति लड़खड़ा गई। सुबह में बारिश की शुरुआत के साथ ही करीब साढ़े आठ बजे से समूचे टाउन की आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद तक भी आपूर्ति बहाल न होने से मोहल्लों में आबादी को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ा। उमसभरी गर्मी में लोग दिनभर बेहाल रहे। बारिश की वजह से लाइन में हुए फाल्ट को ठीक करने में कर्मचारी जुटे रहे। देर शाम करीब साढ़े पांच बजे लाइन में हुए फाल्ट को ठीक किए जाने के बाद ही आपूर्ति बहाल की जा सकी। इसके बाद ही लोगों को राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...