अमरोहा, दिसम्बर 10 -- नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए को लेकर बनी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के गांव चंद्रकुटी में रविवार रात एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से आबादी में बना डर और ज्यादा बढ़ गया है। वन विभाग की टीम ने गांव में घूमकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। महिलाओं और बच्चों को खेतों की ओर भेजने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने जंगल में पिंजरा लगवाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। नौगावां सादात बस्ती के मोहल्ला गूला तालाब निवासी यावर अब्बास का क्षेत्र के गांव चंद्रकुटी की मढैयां के पास सड़क किनारे खेत है। जिसमें ट्यूबवेल की कोठरी भी बनी हुई है। तीन दिन पूर्व रात में रास्ते से गुजर रहे कार सवार लोगों ने कोठरी की छत पर तेंदुए को बैठे हुए देखा था, इसके बाद कार सवार लोगों ने भीतर बैठे ह...