अमरोहा, नवम्बर 21 -- नौगावां सादात, संवाददाता। क्षेत्र के गांव अकबरपुर पट्टी के जंगल में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से नौगावां सादात और कोठी खिदमतपुर बिजलीघर की आपूर्ति बुधवार रातभर गुल रही। कस्बा समेत क्षेत्र के 35 गांवों में पेयजल की किल्लत के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह करीब नौ घंटे बाद दस बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि क्षेत्र की आपूर्ति से जुड़ी हाईटेंशन लाइन अकबरपुर पट्टी के जंगल से होकर गुजर रही है। जंगल में लाइन नीची होने की वजह से आए दिन फाल्ट के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने के साथ ही नौगावां सादात और कोठी खिदमतपुर बिजलीघर की आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम रातभर लाइन को ठीक करने...