अमरोहा, दिसम्बर 14 -- अमरोहा। हाईटेंशन 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते नौगावां सादात कस्बा समेत क्षेत्र के 35 गांवों में लगातार दूसरे दिन भी बिजली संकट बना हुआ है। पेयजल की समस्या के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधे कस्बे समेत क्षेत्र के 35 गांव कोठी खिदमतपुर बिजलीघर की आपूर्ति से जुड़े हैं। शुक्रवार रात करीब तीन बजे बिजलीघर की 33 केवी लाइन में फाल्ट की वजह से आधे कस्बे समेत 35 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई थी। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह सवा दस बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी थी। तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली थी। इसके बाद शनिवार रात करीब दो बजे लाइन में फिर से फाल्ट के चलते कस्बा समेत क्षेत्र के 35 गांवों में रातभर अंधेरा पसरा रहा। रविवार सुबह तक भी आपूर्ति ठप होने से पेयजल की समस्या के बीच लोगों को परेशानी का ...