अमरोहा, जुलाई 9 -- सोमवार रात नल पर पानी पीते समय लड़खड़ाकर नाले में गिरे टेंट हाउस संचालक की मौत हो गई। दिन निकलने पर शव नाले में पड़ा मिला। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बीलना निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र राणा बीलनी में टेंट हाउस का संचालन करते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार शाम में योगेंद्र राणा टेंट हाउस पर बैठे थे। इसी दौरान प्यास लगने पर वह सड़क किनारे लगे सरकारी नल पर पानी पीने लगे। यहां अचानक ही वह लड़खड़ाकर औंधे मुंह नाले में गिर गए। योगेंद्र नाले से बाहर नहीं निकल पाए और मौत हो गई। पूरी रात शव नाले में ही पड़ा रहा। मंगलवार सुबह जब लोग घरों से बाहर टहलने के लिए निकले तब उनकी नजर नाले में योगेंद्र राणा का शव देख हड़कंप ...