अमरोहा, मई 29 -- नौगावां सादात। शादी के सिर्फ छह दिन बाद पति को छोड़ दुल्हन प्रेमी संग राजस्थान से फरार हो गई। हरिद्वार से होते हुए दोनों नौगावां सादात पहुंच गए। यहां परिजनों से बचने के लिए सीएचसी में नौकरी करने वाले एक रिश्तेदार के आवास में पनाह ले ली लेकिन मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पीछे पड़ी राजस्थान पुलिस ने गुरुवार सुबह सीएचसी की आवासीय कॉलोनी में छापा मारकर दोनों को दबोच लिया। थाने में सूचना देने के बाद पुलिस विवाहिता और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गई है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान काफी देर चले हंगामे से मरीजों के बीच अफरातफरी मची रही। राजस्थान की तहसील अतरूह के एक गांव निवासी किसान ने अपनी बेटी की शादी बीती पांच मई को तहसील क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। लेकिन युवती का गांव के ही एक युवक के साथ काफी समय से प...