अमरोहा, जनवरी 31 -- दो महीने के भीतर चोरों ने नौगावां सादात थाना क्षेत्र में तीसरी बार हाईटेंशन बिजली लाइन का तार चोरी कर लिया। अब मिठनपुर कलां के जंगल में दो हजार मीटर तार चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बिजली अफसरों और पुलिस को घटना की जानकारी सुबह में हुई। तार चोरी होने से एक दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मामले में जेई की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में चोरों ने नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर कैंच में नई हाईटेंशन बिजली लाइन का तार दो बार चोरी किया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अभी तक इन घटनाओं का खुलास नहीं हुआ है। इसी बीच बुधवार रात चोरों ने गांव मिठनपुर कलां स्थित बिजली उपकेंद्र से जा रही हाईटेंशन बिजली लाइन का तार चोरी कर लिया। गांव के ही जंगल में चोरों ...