अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात क्षेत्र में तेंदुए को लेकर बनी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर से सटे जंगल में तेंदुए को विचरण करते हुए देखा गया है। वहां से गुजर रहे टैक्सी चालक ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में तेंदुए को देख कुत्ते भी भागते हुए दिख रहे हैं। गांव के नजदीक तेंदुआ दिखने के बाद से लोगों में खौफ बना है। सूचना वन विभाग को दे दी गई है। बुधवार सुबह करीब चार बजे नौगावां सादात से पृथ्वीपुर को जोड़ने वाली वाली पक्की सड़क पर तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। तभी टैक्सी चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही मामले की जानकारी पृथ्वीपुर गांव के लोगों को दी। तेंदुआ करीब पांच मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा, जिसे देख लोग अपने वाहन रोक कर खड़े...