अमरोहा, जुलाई 15 -- नौगावां सादात क्षेत्र में सोमवार रात एक बार फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। सोमवार रात क्षेत्र के गांव मसूदपुर नवादा के जंगल में तेंदुआ विचरण करते हुए फिर दिखाई दिया। देर रात घर लौट रहे गांव निवासी दिव्यांशु चौहान ने सड़क पर टहलते तेंदुए को मोबाइल में कैद किया। फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इससे ठीक एक दिन पहले रविवार रात कमालपुरी में गंग नहर पुल पर तेंदुए का शावक दिखा था। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए को सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं।वन विभाग की ढ़लमुल कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के प्रति गुस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...