अमरोहा, अगस्त 4 -- ओमान में हुए सड़क हादसे में बस्ती निवासी कारपेंटर की मौत हो गई। शुक्रवार को जुमे की छुट्टी होने पर वह भाई से मिलने के लिए टैक्सी से एक शहर से दूसरे शहर जा रहा था। रास्ते में टैक्सी की कार से टक्कर हो गई। अचानक आई मौत की खबर ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। भारतीय दूतावास से संपर्क कर परिजन शव घर लाने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। कारपेंटर की मौत पर पत्नी व बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। बस्ती के मोहल्ला फखरपुरा में स्व.शबीउल हसन का परिवार रहता है। पत्नी रेहाना खातून के अलावा परिवार में चार बेटे व एक बेटी है। उनका दूसरे नंबर का 32 वर्षीय बेटा शबाब हैदर ओमन की एक कंपनी में कारपेंटर था। वह ओमन के माबेला शहर में रहता था जबकि छोटा बेटा मोहम्मद आलम भी ओमान के रूवी शहर की एक बैकरी में नौकरी करता है। वहीं, शबीउल...