अमरोहा, जून 12 -- नौगावां सादात/जोया। नौगावां सादात और जोया क्षेत्र में फिर तेंदुआ दिखा, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। मंगलवार की शाम गांव कुतुबपुर हमीदपुर से सटे गांव मोहनपुर शुमाली के जंगल में तेंदुए को देखे जाने के दावे से ग्रामीणों में खलबली मच गई। यहां रहने वाले किसान साबिर अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान गन्ने के एक गन्ने के खेत से बाहर निकला तेंदुआ उनके खेत की मेड़ पर खड़े होकर पानी पीने लगा। दूसरे खेत में काम कर रहे गांव कुतुबपुर हमीदपुर के पूर्व प्रधान के भाई राजवीर ने तेंदुए को पानी में उछलते कूदते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। तेंदुए को देखकर साबिर और राजवीर ने उल्टे पांव गांव की तरफ दौड़ लगा दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर वहीं पहुंचे जहां तेंदुए को देखा गया था लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। गांव ...