उत्तरकाशी, मई 20 -- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से विशेषज्ञ डाक्टरों के पद खाली हैं, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में वर्तमान में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग आठ पद रिक्त चल रहे हैं और अस्पताल संविदा कर्मियों के भरोसे चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य नौगांव कर सौ से अधिक ग्राम पंचायतें का स्वास्थ्य निर्भर हैं। नौगांव सीएचसी को बने लगभग चालीस वर्ष हो गए हैं, लेकिन यह अस्पताल अभी भी मूलभूत समस्याओं की लिहाज से अभी अस्तित्व में नहीं आया है। अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक समेत महिला चिकित्सक, सर्जन, एन्थोसिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं, जिससे यमुनाघाटी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम...