उत्तरकाशी, सितम्बर 23 -- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी बीएस रावत भाजपा महामंत्री परशुराम जगुड़ी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। शिविर में दिव्यांग शिविर के अलावा विभिन्न विभागों के स्टाल लगे थे, जिसमें राष्ट्रीय मानसिक रोग सहित तमाम विभागों के स्टाल लगे जिसमें लोगों ने लाभ उठाया। भाजपा महामंत्री परसुराम जगुडी़ ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भी आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और दिव्यांग लोगों को उपरकण बांटे गये और विभिन्न बिमारियों की जांच हुई जो जनहित में बड़ी उपलब्धि है...