उत्तरकाशी, अगस्त 14 -- जिले के अंतर्गत नौगांव ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद की हॉट सीट मानी जाने वाली प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सरोज पंवार ने 6 मतों से भाजपा प्रत्याशी शीतल गौड़ को हराकर जीत दर्ज की। सरोज पंवार को 40 में से 23 मत पड़े तथा शीतल गौड़ को 17 मत पड़े। उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत नौगांव ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख का पद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सरोज पंवार चुनावी मैदान में उतरी। यहां ब्लाक प्रमुख के लिए भाजपा समर्थित शीतल गौड़ चुनाव मैदान में थी। सरोज पंवार इससे पूर्व भी नौगांव ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख थी तथा उन्होंने इस बार दोबारा चुनाव लड़ कर जीत हासिल की। सरोज पंवार को इस बार 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का साथ मिला और 6 मतों से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी को मात देकर जीत हासिल की। वही नौगांव ब्लॉक में ज्...