उत्तरकाशी, सितम्बर 24 -- एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी ने बुधवार को नौगांव में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग व नगर पंचायत को तत्काल प्रभाव से पाकिंग का निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि निर्माण कार्य में हो रही देरी से नौगांव पुरोला मोटरमार्ग का एक हिस्सा धंसता जा रहा है। इसके कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल भरी हो गई है। बता दें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नगर पंचायत नौगांव के मुंगरा खंड 09 करोड़ 83 लाख की लागत से तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 05 करोड़ 43 लाख रुपये से पाकिंग का निर्माण कार्य गतिमान है। लेकिन कार्य दायी संस्था सिंचाई विभाग की लापरवाही व नगर पंचायत की अनदेखी के कारण गत दो वर्षो से पाकिँग का कार्य पूरा नही हो पाया है। जिस कारण चारधाम यात्रा...