उत्तरकाशी, सितम्बर 26 -- पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग और हाल ही में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर दोबारा करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमोहन पंवार के नेतृत्व में नौगांव चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक माफिया के हौसले बुलंद हैं और सरकार नकल विरोधी कानून का ढोल प्रदेशभर में पीट रही है, बावजूद प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ...