उत्तरकाशी, सितम्बर 17 -- नगर पंचायत में पिछले दिनों आई भीषण जल प्रलय को लेकर स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने प्रशासन और सरकार पर आपदा पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया। अनदेखी पर स्थानीय लोगों ने गुरूवार को एक दिवसीय जुलूस और धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। नाराज लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि नौगांव की जनता परेशान है। सरकार और प्रशासन आपदाग्रस्त इलाके की कोई सुध नहीं ले रही है। आपदा के कई दिन बीतने पर भी कोई सुरक्षात्मक कार्य और उचित राहत पैकेज की व्यवस्था सरकार ने नहीं की है। प्रभावितों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। जिस कारण आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में सचिन कुमार, कुलदीप चौहान, रोविन रमोला, कपिल चौहान, बालेंद्र आदि ...