उत्तरकाशी, दिसम्बर 12 -- हनीवेल कंपनी, अमेरीकेर इंडिया फाउंडेशन मुंबई और हिसर संस्था नौगांव के सहयोग से उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के आपदा प्रभावित 28 गांवों में 900 परिवारों को शुक्रवार को आपदा राहत किट वितरित किए गए हैं। हिसर संस्था सचिव स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि नौगांव ब्लॉक के आपदा प्रभावित स्यानाचट्टी, कुपड़ा, कुनसाला, त्रिखली, इड़क, गडोली, सिड़क, कांडा, गौल बनाल, सुनाल्डी, भानि, थानकी, गैर, बिगराड़ी, डांडागांव, कुणी, कुड़, बियाली, बखरेटी, कोटि, डेलडा, करनाली, गुलाड़ी, उपराड़ी, कोटियालगांव और नगरपंचायत नौगांव सहित 900 आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत किट बांटी गई। यह आपदा राहत किट हनीवेल कंपनी द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों के लिए प्रदान की गईl फाउंडेशन के राज्य समन्वयक महेंद्र नेगी व सचिन के मार्गदर्शन में आपदा राहत किट वितरण...