उत्तरकाशी, दिसम्बर 20 -- शनिवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की टीम ने विकासखण्ड मुख्यालय में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नौगांव विकासखण्ड में विकास के नाम अनियमितता हो रही है और विकास की योजनाओं का कनर्वजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी नौगांव कैलाश रमोला ने कहा कि अगर कोई अनियमितता हुई है तो उसकी जांच की जा सकती है, उन्होंने बिना सूचना दिए कार्यालय तालाबंदी को गलत ठहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...