हाथरस, अक्टूबर 29 -- सादाबाद। क्षेत्र के गांव नौगांव पर स्थित कुरसंडा रजवाहा की सिल्ट सफाई कार्यों का शुभारंभ मंगलवार को सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार (गुड्डू चौधरी) द्वारा किया गया। विधायक ने नहर किनारे पहुंचकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रजवाहों में सिल्ट भर जाने के कारण किसानों तक पानी की आपूर्ति बाधित हो रही थी। अब सिल्ट हटने से खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचेगा और रबी फसल की बुवाई में किसानों को बहुत राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों तक हर बूंद पानी पहुंचाने की है, ताकि उनकी मेहनत का पूरा लाभ उन्हें मिल सके।विधायक गुड्डू चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पू...