पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- बेरीनाग,संवाददाता। श्री रामलीला कमेटी नौगांव ग्यारपाली के ओर से कांडे किरौली में आयोजित रामलीला के सातवें दिन सूर्पणखा नासिका भेदन, कर्ण भेदन, सीता हरण तक की लीला का मंचन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मीना गंगोला रही। पूर्व विधायक गंगोला ने कहा कि रामलीला के आयोजन से भगवानों के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे है। उन्होंने आमजन से भगवान राम के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। रामलीला में राम लक्ष्मण सीता सहित एक दर्जन से अधिक पात्रों की भूमिका लड़किया निभा रही है। रामलीला देखने के लिए चौकोड़ी, बेरीनाग, कोटमन्या, देवीनगर सहित अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं। इधर धरमघर रामलीला के छठे दिन सुमंत की वापसी, दशरथ मरण, पंचवटी में राम भरत मिलन तक की लीला का मंचन हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप म...