उत्तरकाशी, जून 14 -- जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजनाएं लोगों के काम नहीं आ रही है। बढ़ती गर्मी में लोगों पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। विकासखण्ड नौगांव के धारी मुंगरसन्ति क्षेत्र में आधा दर्जन गांव पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नौगांव के पमाड़ी, बजलाड़ी, नरयूंका, मांडड़गांव, खाबला, कफनौल, थोलिंका सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में पेयजल संकट इस कदर गहरा गया है कि लोगों को पीने के पानी के लिये घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जल संस्थान पानी टैंकरों से 30 किमी दूर बर्नीगाड़ गंगनानी धारा से पंहुचा रहा है, जो कि पर्याप्त नहीं है। इतने गांवों के लिये ऐसे में अब लोगों के सामने पेयजल संकट तेजी से गहरा रहा है। मामले पर रमेश इंदवाण, जयेंद्र सिंह राणा, जयवीर सिंह, सकलचंद राणा बतातें हैं कि पेटारखत के पांच गांव में पेयज संकट गहरा गया है और पान...