उत्तरकाशी, जून 2 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में शिक्षकों के पद खाली होने से अभिभावकों ने चिंता जताई है। विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी से छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। अभिभावकों ने शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग रखी है। दरअसल, राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी न्याय पंचायत तियां क्षेत्र में 20 किमी दूरी का मात्र एक कालेज है। इस क्षेत्र की आबादी 12 हजार से अधिक लोगों की है और स्कूल में छात्र संख्या भी लगभग 350 है। मौजूदा समय में विद्यालय में दो पद अंग्रेजी, गणित, हिंदी, कला जैसे महत्वपूर्ण शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी में शिक्षकों के पांच महत्वपूर्ण पद खाली हैं, जिससे...