उत्तरकाशी, दिसम्बर 9 -- नौगांव ब्लॉक की हनवेल कंपनी ने हिंसर संस्था और अमेरिकेयर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगभग नौ सौ परिवारों को आपदा किट वितरण किए। मंगलवार को संस्था ने नगर पंचायत नौगांव के गडोली, सिड़क, स्यानाचट्टी, कुपडा़, का़डा, गैर, गौल, सुनाल्डी, भानी, थानकी, बिगराडी़, डांडागांव, कुणी, कुंड, बियाली, बखरेटी,कोटी,डेल्डा,करनाली,गुलाडी़ उपराडी़,कोटियालगांव सहित तमाम गांव में आपदा से प्रभावित लोगों को आपदा किट वितरण किए। हिसर संस्था की सचिव स्वतंत्री बधानी ने बताया कि नौगांव विकासखण्ड में आपदा प्रभावितों को लगभग नौ सौ कीट वितरण किए जिसमें दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...