अयोध्या, सितम्बर 17 -- बाबा बाजार। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने नौगवाडीह पंचायत भवन में बैठक की। इसमें क्षेत्र में ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाहों के मद्देनजर ग्रामीणों को जागयक किया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई ड्रोन या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगी। पुलिस ने ग्रामीणों से सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई जानकारी साझा न करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय तैयार है। बैठक में परमानंद शुक्ल, सद्दाम हुसैन, बाबू यादव व अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...