हाथरस, जनवरी 24 -- नौगवां नाले के पास से 51 टैट्रा पैक अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार -(A) नौगवां नाले के पास से 51 टैट्रा पैक अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार सादाबाद । जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सादाबाद पुलिस ने नौगवां नाले के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ज्वाहर सिंह पुत्र रुपराम निवासी ऊंचागांव थाना सादाबाद, जनपद हाथरस है। उसके कब्जे से 51 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की गई।मामले में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...