वाराणसी, मई 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। रोटरी क्लब नॉर्थ एवं महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान ने मिलकर नौगढ़ के वनवासी क्षेत्र में आठ कन्याओं का सामूहिक विवाह शुक्रवार को कराया। विवाह संस्कार वैदिक रीति-रिवाज से वाराणसी के प्रतिष्ठित आचार्य पं. विजय बिहारी पांडेय ने कराया। कन्यादान की परंपरा का निर्वहन शहर के वरिष्ठ उद्यमी राममोहन दास अग्रवाल एवं गणेश अग्रवाल ने किया। रोटरी नॉर्थ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि हर नवविवाहित जोड़े को आवश्यक घरेलू सामान उपहार में दिये गए। विहिप के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने कन्यादान को मानव सेवा का सर्वोच्च रूप बताया। रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर मीना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ धर्म की मर्यादा और जिम्मेदारियां बताईं। समारोह की संपूर्ण व्यवस्था महर्षि वाल्मीकि से...