चंदौली, मार्च 3 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मार्ग संख्या 97 नौगढ़ जीवनाथपुर-मद्धुपुर मार्ग पर लगातार हादसे बढ़ने से क्षेत्रीय लोगों में काफी भय है। पिछले दिनों बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की मौत और पांच लोग घायल हो गए थे। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मार्ग पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर और संकेतक लगाए जाने की मांग की है। ताकि हादसों में कमी आ सके। चन्द्रप्रभा वन्य जीव विहार क्षेत्र में मार्ग संख्या 97 स्टेट हाइवे लगभग 14 किलोमीटर दूर तक जंगली जीवों के सुरक्षा के दृष्टिगत तेज आवाज, हाईस्पीड और प्रेशर हार्न बजाने पर प्रतिबंधित है। इसके बाद भी वनविभाग की ढुलमुल नीति से बड़े बड़े वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है। चट्टानी क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़क होने का लाभ उठा कर चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहे हैं। ग्राम पंचायत जयमोह...