चंदौली, नवम्बर 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के चकिया मार्ग पर स्थित देवखत गांव के समीप बीते तीन दिन पहले बाइक सवार नौगढ़ बिजली उपकेंद्र के सब स्टेशन प्रभारी 54 वर्षीय धनंजय शर्मा वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये थे। जिनका उपचार वाराणसी सिंधौरा के निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार का शाम चार बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई। धीना थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के रहने वाले 54 वर्षीय धनंजय शर्मा नौगढ़ बिजली विभाग के सब स्टेशन प्रभारी थे। वह बीते मंगलवार की सुबह घर से बाइक पर सवार होकर नौगढ़ ड्यूटी जा रहे थे। वह जैसे ही थाना क्षेत्र के देवखत गांव के समीप पहुंचे, चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये। इससे एसएसओ गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद पहुंची पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर...