चंदौली, फरवरी 27 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों झारखंडी महादेव मंदिर, दीवानी चुआं, हर हर महादेव मंदिर, गंगापुर बम-भोले मंदिर, शमशेरपुर शिव शंकर मंदिर, चन्द्रकान्ता किला भोले शिव मंदिर, नौगढ़ पुरानी बाजार पंचदेव मंदिर, देवखत दुर्गा मंदिर, नौगढ़ बाजार पोखरा ईत्यादि स्थानों पर भक्तों ने जलाभिषेक कर के जन जीवन में सुख समृद्धि की कामना किया। झारखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय मेला व बम भोले मंदिर शमशेरपुर के परिसर में आयोजित एक दिवसीय मेला मेला में काफी भीड़ रही। कर्मनाशा नदी में जलभराव होने से चन्द्रकान्ता किला परिसर में आयोजित होने वाले परंपरागत दो दिवसीय शिवरात्रि मेला का स्थान में पहली बार परिवर्तन करके नौगढ बाजार पोखरा पर दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया। मेले में सजी चाट पकौड़ी ज...