चंदौली, जून 19 -- नौगढ़। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए अपनी गाड़ी से जा रहे नौगढ की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीतू सिंह, उनके पति सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह और पुत्र श्रेय सिंह सहित चालक टीपू सुल्तान और सहयोगी गुलजार खां को मारपीट कर बदमाशों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आभूषण लूट लिए। घटना जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुई। बदमाश तलवार और चाकू से हमला कर कर के सभी को घायल कर दिया। हालांकि पूर्व ब्लाक प्रमुख बच गई। मध्यप्रदेश के थाना खितौला में पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति ने लिखित तहरीर देकर के 05 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मध्य प्रदेश के मैहर में माता शारदा देवी का दर्शन पूजन करके पूर्व ब्लाक प्रमुख नीतू सिंह अपने पति, पुत्र और अन्य के साथ अपनी फार्चुनर कार से उज्जैन में स्थित महाका...