बगहा, सितम्बर 22 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड पर पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकछेद बहुअरवा गांव के पास नौखनिया नदी रेल पुल पर रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।घटना सोमवार के सुबह का है।मृतक की पहचान नकछेद बहुअरवा गांव निवासी बंगाली कुशवाहा के इक्कीस वर्षीय पुत्र सनोज कुमार कुशवाहा के रूप में की गयी।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह रक्सौल से नरकटियागंज की ओर सवारी गाड़ी जा रही थी। जैसे ही ट्रेन नौखनिया नदी रेल पुल के पास पहुंची।उसी दौरान सनोज कुमार कुशवाहा ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे सनोज कुमार कुशवाहा की मौत मौके पर विभत्स तरीके से हो गयी। खेतों की तरफ गये लोगों ने देखा तो हो हल्ला करना शुरू किया।जिसपर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पुरूष...