हल्द्वानी, फरवरी 23 -- भीमताल। भीमताल से पांच किलोमीटर दूर स्थित नौकुचियाताल में 85 लाख 55 हजार की लागत से नौ सौ स्क्वायर मीटर में बने हेली पैड का सोमवार को ट्रायल किया जाएगा। विभाग ने ट्रायल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं 28 फरवरी को मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। रविवार को लोक निर्माण विभाग के ईई दीपक कुमार ने टीम के साथ नवनिर्मित हेली पैड का निरीक्षण किया। उन्होंने हेली पैड को ट्रायल के लिए पूरी तरह तैयार बताया। बताया कि हेली पैड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रियों के लिए कक्ष बनाया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। हेली सेवा शुरू होने से भीमताल में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक हेलीकॉप्टर की मदद से भीमताल, सात ताल और आस पास के क्षेत्रों में पहुंच सकेंगे। वहीं वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम की समस्या से भी निजा...