गोरखपुर, मई 18 -- घसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा क्षेत्र के महुआपार तेतरिया में एक युवती को परिजनों ने नौका विहार घूमने जाने से रोक दिया तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है और खुद को कोस रहा है कि काश उसे न रोका होता। जानकारी के मुताबिक, सहजनवा थाना क्षेत्र के महुआपार तेतरिया निवासी राजेंद्र के पांच पुत्र व एक पुत्री थी। राजेंद्र के घर में वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण रिश्तेदार भी आए हैं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रिश्तेदार शुक्रवार की शाम को रामगढ़ताल स्थित नौका विहार पर घूमने जाने वाले थे। युवती भी रिश्तेदारों के साथ जाना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो परिजनों ने बाहर पड़े गेहूं को घर में रखने के लिए कहकर संजू को रोका था...