बलिया, अप्रैल 28 -- रेवती। स्थानीय ब्लाक के नौकागांव के लोग पुलिया के अभाव में बीते एक दशक से टीएस बंधा डायनिया ढाला होते हुए करीब एक किमी का चक्कर लगाकर गांव जाने को लाचार हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बसपा सरकार के कार्यकाल में जब माझा गांव अम्बेडकर गांव घोषित हुआ था, तब तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष नंदजी यादव ने छोटी पुलिया का निर्माण कराए थे। लेकिन पानी का बहाव उक्त पुलिया झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया। इसके बाद क्षेत्रीय लोग बैरिया विधायक जेपी अंचल से लगायत पीडब्लूडी के अधिकारियों से गुहार लगाया तो पैमाइश किया गया, लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। प्रधान संजय यादव ने बताया कि विधायक,डीएम और पीडब्लूडी के अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। बावजूद अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...