गोरखपुर, जून 17 -- . बस्ती का रहने वाला था मृत युवक, घायल को भर्ती कराया गया गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ ताल इलाके के नौकायन रोड पर सोमवार की रात अनियंत्रित बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में घायल दोनों युगों को जिला अस्पताल लाया गया जहां एक को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के नरइ पोखरा निवासी सौरभ साहू पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई । जबकि उसके साथी घायल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ साहू सोमवार की रात अपने किसी परिचित के साथ बाइक से नौकायन से पेडलीगंज की ओर जा रहे थे। बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और चंपा देवी पार्क के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।...