गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने भले ही पैडलेगंज से नौकायन तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया लेकिन शात 8 बजे से रात 12 बजे तक बड़ी संख्या में ठेले-खोंमचे, फूड वैन हर दिन डेरा डाल रहे हैं। हालांकि प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर अभियान भी चलता है लेकिन अभियान का कोरम शाम सात बजे तक ही खत्म हो जाता है। नौकायन मार्ग पर एनेक्सी भवन, सर्किट हाउस में वीआईपी दौरों और रामगढ़झील के कारण स्थानीय एवं प्रवासी पर्यटकों की भीड़ के कारण आवागमन को सुगम बनाने और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने दो साल पहले ही पैडलेगंज से नौकायन तक के पूरे मार्ग को नो वेंडिंग जोन घोषित किया। सड़क पर लगने वाले खाने-पीने के ठेले और फूड वैन को महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च कर स्ट्रीट फू...