गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। नौकायन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम 10:30 बजे बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। तेज रफ्तार के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई थी। नौकायन चौकी पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, एक युवक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान महराजगंज सिसवा बाजार के साबीर अली और दूसरे की पहचान शाहपुर थाना के बिछीया निवासी राज के रूप में हुई। दोनों बाइक से कहीं गए थे। निर्माणाधीन होटल ताज के पास मोड़ पर उनकी बाइक तेज रफ्तार में होेने के चलते अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गए। इसके बाद दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए, लेकिन उनकी बाइक 60 मीटर दूर घसीटते हुए चली गई। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है। बेहोशी के हाल में उन्हें जिला अस्पता...