नैनीताल, जनवरी 11 -- नैनीताल, संवाददाता। समीपवर्ती नैना गांव की रहने वाली एक महिला ने नौकायन के दौरान रविवार को नैनीझील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नौका चालकों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को डूबने से बचाया और झील से बाहर निकाला। इसके बाद महिला ने नयना देवी मंदिर के पास खूब हंगामा किया। महिला मानसिक तौर पर अस्वस्थ बताई जा रही है। नैना देवी बोट स्टैंड के क्लर्क चंदन आगरी ने बताया कि महिला रविवार को तल्लीताल बोट स्टैंड से नाव का टिकट लेकर नौकायन के लिए निकली थी। जैसे ही वह पाषाण देवी मंदिर के पास पहुंची तो उसने नाव से नैनीझील में छलांग लगा दी। लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से उसे झील में डूबने से बचा लिया गया। नैना गांव निवासी उक्त महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी महिला ने जमकर हंगामा किया। जिसके...