मेरठ, अक्टूबर 14 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में एक दुकान पर काम करने वाला बंगाली नौकर मालिक की बेटी को लेकर फरार हो गया। किशोरी घर में रखे लाखों की जेवरात व नकदी ले गई। किशोरी के पिता ने नौकर पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। बेटी को बेचने व हत्या की आशंका भी जताई है। नौकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों की मोबाइल लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिल रही है। देहलीगेट के बागपत रोड निवासी युवक ने बताया कि उसकी बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बीते चार अक्टूबर को वह घर से कॉलेज के लिए गई थी। शाम तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश की। देर शाम उनके मोबाइल पर उनकी दुकान पर काम करने वाले बंगाली नौकर शेख रमजान निवासी डींगनगर हरिपाल हुगली पश्चिम बंगाल का मैसेज आया। उसने कहा कि बेटी को तलाश मत करना वह उसके साथ है। घर आकर सामान चेक किया तो 1.75 लाख रु...