पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी शाकिर नूर ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर निवासी सिफतैन पुत्र अजीमुद्धीन उसके खिरका फार्म पर नौकरी करता था। नौ फश्रवरी को वह अपने भाई जाहिर नूर के साथ अपने फार्म पर गया। वहां उसका नौकर सिफतैन फार्म पर नहीं था। फार्म से उसकी बाइक,पानी का इंजन,कुल्हाड़ी,दूध का डिब्बा,एक कुठिया गायब थी। वह जब उक्त सिफतैन के घर गया तो उसका सामान सिफतैन के घर पर था। जब उसने सामान चोरी के बारे में पूछा तो सिफतैन और उसकी पत्नी ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए झूठा मुकदमा लिखाकर जेल भेज देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...