गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली निवासी एक युवक ने लंबे समय से काम कर रहे नौकर पर 1.62 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने गीडा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिपरौली दक्षिणी मोहल्ला निवासी पूर्व प्रधान देवी शरण लाल ने बताया कि उनका नौकर पिछले 15 वर्षों से उनके यहां कार्यरत है। बुधवार को उसे बैंक में 1,62,900 लाख रुपए जमा करने को कहा गया था। गुरुवार को जब पैसे बैंक में नहीं पहुंचे, तो जाकर जानकारी ली। बैंक कर्मियों ने बताया कि उस दिन खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई है। इसके बाद पीड़ित ने नौकर से पूछताछ की, जिसमें उसने दावा किया कि पैसे बैंक में जमा कर दिए हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गीडा थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने कहा कि तहरीर के ...