फरीदाबाद, जून 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नौकर के साथ हुई मारपीट की वजह पूछने से नाराज कुछ युवाओं ने 46 साल के एक आढ़ती पर दो गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट भी की। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना शुक्रवार देर शाम हुई। तिगांव थाना पुलिस ने घायल आढ़ती के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भुआपुर निवासी ओमबीर ने बताया कि वह सेक्टर-16 की मंडी में आढ़त चलाते हैं। उनके फॉर्म पर जिगरी नामक एक युवक काम करता है। लगभग 15 दिन पहले वह परचून का सामान लेने गया था। जिसके साथ गांव शाहबाद के प्रिंस ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की उसने प्रिंस से वजह जानी। इसी बीच उनके गांव के हुक्का पी रहे अंकित व सौरव भी पहुंच गए।...